BREAKING NEWS

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शिक्षक भर्ती की तैयारी शुरू ***चुनावी गणित में भावी शिक्षकों पर भी डोरे *** :----

Sunday 16 September 2012

BTC - बीटीसी की परीक्षाएं एक साथ अक्टूबर में

UPTET - टीईटी - TET


 BTC - बीटीसी की परीक्षाएं एक साथ अक्टूबर में

इलाहाबाद (एसएनबी)। बीटीसी के करीब एक लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों के लिए राहत देने वाली खबर है। उनकी परीक्षाएं अब एक साथ अक्टूबर में होंगी। इसमें अभ्यर्थी एक ही नहीं बल्कि दो सत्र की परीक्षाएं एक साथ दे सकें गे। इससे उनका समय बचेगा और वह परीक्षा की बेहतर तैयारी कर सकेंगे। अभी तक प्रदेश के 68 जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में बीटीसी के अलग-अलग सत्रों की पढ़ाई हो रही है। प्रत्येक छह माह बाद सेमेस्टर वाइज बीटीसी की परीक्षाएं हो रही हैं। इससे सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद को कई समस्याएं पेश होती रहीं। इससे निजात पाने के लिए अब बीटीसी के सभी सत्रों की परीक्षाएं एक साथ कराने का फैसला लिया गया है। इस दौरान अभ्यर्थी एक ही नहीं बल्कि दो सत्र की भी परीक्षा दे सकेगा लेकिन उसके लिए यह अनिवार्य होगा कि दो सेमेस्टर के बीच कम से कम छह माह का अंतराल जरूर हो। इससे अभ्यर्थियों का समय और पैसा बचेगा और सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी को दिक्कतें नहीं उठानी पड़ेगी। अभ्यर्थी दो सत्र की परीक्षाएं दे सकेंगे एक साथ

Source - Rashtriya Sahara
16-9-2012

No comments: